हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डाहा गांव में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मृतका की पहचान डाहा निवासी सुरेन्द्र यादव के 22 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई। वह पिछले दो माह से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। घटना के समय नेहा कुमारी घर पर अकेली थी और मायके से 2 अक्टूबर को अपने ससुराल आई थी। पति सुरेन्द्र यादव औरुगेरुआ स्कूल बच्चों को पढ़ाने गए हुए थे। जब लौटा तो पत्नी को कमरे में मृत अवस्था में देखा और पंखा में एक रब्बर की रस्सी लटका हुआ है। उसके बाद तुरंत हंटरगंज थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा और सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम अग्निहोत्री दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतिका के पिता बिहार के गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के छोटका बहेरा निवासी दूधेश्वर यादव का कहना है कि मृतिका नेहा की पिछले दो माह से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण मृतिका ने यह कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








