चतरा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), चतरा में मंगलवार को रानी मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक, डीपीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चतरा, आरसेटी चतरा के निदेशक, श्रम विभाग, चतरा के प्रतिनिधि सहित संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निर्माण कार्य से संबंधित तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं रोजगारोन्मुख बनाना है। रानी मिस्त्री प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को निर्माण क्षेत्र में आवश्यक कौशल सिखाकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ महिला सशक्तिकरण को नई दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के अंत में आरसेटी निदेशक ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रशिक्षण की सफलता एवं प्रभावशीलता की शुभकामनाएं दीं।
रानी मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का उपायुक्त ने किया शुभारंभ, कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








