चतरा। पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी मेनरोड स्थित टोटो स्टैंड में जाम और दुकानदारों व टोटो अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ अभियान चलाया। थाना प्रभारी प्रभात कुमार टोटो चालको व दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि मेनरोड में वाहन खड़ा करने और अतिक्रमण के कारण जाम लगी तो वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी ने दुकानदारों से कहा कि अपने दुकान के सामने सड़क पर बाइक ना लगने दें। उन्होंने कड़े शब्दों में दुकानदारों व टोटो चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर मना करने के बाद भी कोई बीच सड़क पर बाइक या टोटो लगता है तो बाइक का फोटो नंबर के साथ खींचकर हंटरगंज थाना को दें। उन लोगों के ऊपर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने देखा कि टोटो स्टैंड के पीछे कचरा का अंबार है, इस पर दुख प्रकट करते हुए वहां मौजूद दुकानदारों तथा टोटो एव ऑटो चालक के साथ वार्ता कर सभी को सख्त हिदायत देते हुए सभी को आसपास के स्थल को साफ सुथरा रखने, टोटो एवं ऑटो को क्रमबद्ध से स्टैंड में लगाने एवं आपस में समन्वय स्थापित कर टोटो तथा ऑटो परिचालन की बात कही।
दुकानदारों व ऑटो चालकों को थाना प्रभारी का निर्देश, जाम लगा तो होगी कार्रवाई, दुकानदार साफ-सफाई की खुद ले जिम्मेदारी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








