मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप गत रात्रि एक हृदय-विदारक घटना घटित हुई। जिसमें ग्राम शालेय निवासी भोलू चन्द्रवंशी, पिता स्वर्गीय रामभरोस राम 36 वर्ष अपने 11 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार को खैरा मोड़ स्थित चाउमीन सेंटर अंडा खिलाने साइकिल से ले जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तभी खैरा देवी मंडप के आगे विपरीत दिशा से नशे में धुत बलिया निवासी तुलसी पंड़ा का पुत्र सोम पंड़ा जेएच 02बी 9241बुलेट मोटरसाइकिल से साइकिल सवार पिता-पुत्र को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल के दो टुकडे हो गए। साइकिल पर सवार पिता-पुत्र दूर जा गिरे जिससे पिता के माथे में और पुत्र को पैर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इस लोमहर्षक घटना की जानकारी पुलिस एवं परिजनों को दी गई। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को परिजनों द्वारा हजारीबाग सेख भिखारी अस्पताल ले जाया गया। जहां जांचोंपरांत चिकित्सकों ने भोलू चन्द्रवंशी को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में बुलेट सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज हजारीबाग में चल रहा है। मृतक युवक अपने पीछे अपनी बुढ़ी मां के अलावेप त्नी सुमन देवी, 15 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, 11 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार एवं 9 वर्षीय पुत्र अंश कुमार को छोड़ असमय कालकलवित हो गया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। दुर्घटनाग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल बलिया निवासी नवल पंडा का बताया जा रहा है। पूर्व में मयूरहंड चोरहा के एक युवक की मौत भी नवल पंडा के वाहन से हुई थी। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
बुलेट और साइकिल के सीधी टक्कर में, साइकिल सवार पिता की मौत, पुत्र घायल

Leave a comment