गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गुरवाही के खरीकटांड़ में खेत जोतने के क्रम में बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक भैंसे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घायल युवक केंदुआ गांव निवासी प्रयाग यादव का 35 वर्षीय पुत्र धनेश्वर यादव है। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक धान रोपाई को लेकर भैंसे से खेत में हल चला रहा था। खेत में बिजली की खंभे में लगे सपोट तार के करंट के चपेट में आ गया। जिससे एक भैंसा रस्सी तोड़कर भाग गया। जबकि दूसरे भैंसे की मौत हो गई।
बच्चों को नियमित टीकाकरण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सहिया, सहिया साथी, सेविका, पोषण सखी एवं एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सुपरवाइजर मंजू देवी व डब्ल्यूएचओ आशीष कुमार के द्वारा सभी को परसव पूर्व एएनसी जांच, परसव नियमित टीकाकरण, जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को नियमित टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर सहिया सुचिता देवी, रंगीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।