विश्व मानव दुर्व्य व्यपार विरोधी दिवस पर चलाया गया जागरुक्ता अभियान
सिमरिया (चतरा)। लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान द्वारा बुधवार को विश्व मानव दुर्व्यपार विरोधी दिवस पर एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत सिमरिया, बगरा और चतरा बस स्टैंड पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से बाल तस्करी और बाल व्यापार नही करने का आग्रह किया गया। संस्था के जिला समन्वयक विकास कुमार द्वारा बतलाया गया की बच्चें अगर किसी संदिग्ध अवस्था में छोटे या बड़े समूह में यात्रा करते दिखे तो तुरत इसकी सूचना 1098 या 1800-1027-222 पर दें। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड और अन्य यात्रा स्थल पर लोगों को बाल तस्करी रोकने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सीमा कुमारी, मुकेश कुमार मेहता, शांति देवी और निर्मला कुमारी आदि शामिल थे।
विधिक जागरूकता शिविर काआयोजन
सिमरिया (चतरा)। सचिव तारकेश्वर दास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में बुधवार को कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया द्वारा जबडा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, अंजली कुमारी एवं सीता देवी द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, डायन भूत अधिनियम से संबंधित जानकारी विसरपूर्वक दी गई। साथ ही लोगों को नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई।