
बैठक में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुवे मजदूर व उनके प्रतिनिधि
आम्रपाली परियोजना के ग्रामीण मजदूरों के प्रतिनिधियों ने जीएम को सौंपा मांग- पत्र
650 कार्यरत मजदूरों का यथावत समायोजन व चार सौ बेरोजगारों को नियोजन करने की मांग
आम्रपाली प्रबंधन से त्रिपक्षीय वार्ता कराने का किया अनुरोध, असंतोष की स्थिति में जोरदार आंदोलन की दी गई चेतावनी
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) आम्रपाली परियोजना में कोल खनन व परिवहन के लिए नये टेंडर धारक कैलिबर कंपनी के हरकतों से पूर्व नियोजित ठेका मजदूरों में अपने रोजी- रोजगार को लेकर अब घोर चिंता सताने लगी है। मंगलवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले जीएम आफिस के समीप सैंकड़ों मजदूरों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गुरुदयाल साव व संचालन यूनियन के महामंत्री रमेश वर्मा ने किया। उक्त जानकारी देते हुवे श्री वर्मा ने बताया कि एक मांग पत्र महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह को सौंपा गया है जिसमें 650 कार्यरत मजदूरों का यथावत समायोजन व 400 स्थानीय बेरोजगार युवाओं का नियोजन कैलिबर कंपनी में करने की मांग 7 जून को समर्पित पत्र का उल्लेख करते हुवे उनके दिये गये पूर्व आश्वासनों को भी स्मरण कराया गया है। विदित हो कि 3 जुलाई को गुपचुप तरीके से कैलिबर कंपनी द्वारा जब से भूमि पूजन की गई तब से ग्रामीणों में अविश्वास के साथ हीं भारी आक्रोश की चिंगारी सुलगते साफ देखा जा सकता है। विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण मजदूरों ने उक्त मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता की मांग करते हुवे असंतोष की स्थिति में जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में धीरेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार, रवि रवानी, ओम कुमार, मुखलाल यादव, बजरंगी पासवान, बैजनाथ राम, रविन्द्र वर्मा, अजय कुमार, सूरज देव सिंह, संतोष राम, नरेश महतो, शुभम कुमार, अशोक साहू, प्रमोद कुमार, दिलीप साव, महेन्द्र साव, नगदेव उरांव, मनोज साव, राकेश सिंह, बिराज गंझु , दीपक साव, अंगद कुमार समेत अन्य शामिल थे।