सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को विद्यालय में छात्रों के शैक्षणिक सुधार के लिए अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें, प्रथम आवधिक परीक्षा के परिणामों से अभिभावकों को अवगत कराया गया और भविष्य में छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए चर्चा की गई। प्रधानाचार्य मन्टु कुमार ने बताया कि पीटीएम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना और अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा में शामिल करना है। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने और विद्यालय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। आगे उन्होंने कहा कि पीटीएम का उद्देश्य एक सकारात्मक और सहयोगी वातावरण बनाना है। जहां माता-पिता और शिक्षक मिलकर बच्चों के विकास में योगदान कर सकें।