*गुमला जिले के चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र उग्रवादी संगठन से जे जे एम पी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का एवं सदस्य छोटू नायक गिरफ्तार हथियार गोलियां भी बरामद किया गया*

Ajay Sharma
3 Min Read

गुमला -मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार तथा महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक  के निर्देश पर लगातार नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-07.07.2025 को पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां गुमला को गुप्त सूचना मिली कि डुमरी थाना अन्तर्गत ग्राम-तांती के जंगलो में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जे0जे0एम0पी0 का एरिया कमाण्डर क्रियावादी प्रवीण एक्का अपने दस्ता के साथ भ्रमणशील है एवं कोई बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, गुमला के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस सूचना का सन्हा दर्ज करते हुए छापामारी दल ग्राम-तांती के जंगल में पहुँची, जैसे ही ग्राम तांती पहुँचे तो देखे कि कुछ व्यक्ति गाँव के सामने वाले जंगल में हैं। छापामारी दल को अपनी ओर आता देख कुछ संदिग्ध व्यक्ति (जे0जे0एम0पी0) जंगल की ओर भागने लगे। छापामारी दल द्वारा घेराबंदी करते हुए खदेड़ कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों को कड़ाई से नाम पता पूछने पर अपना नाम जे0जे0एम0पी0 का सक्रिय सदस्य 1. प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया, उम्र करीब 28 वर्श, (एरिया कमाण्डर), पे0-स्व0 अमरूस एक्का, सा0-सिरसी, थाना-डुमरी, जिला-गुमला एवं 2. छोटू नायक, उम्र करीब-27 वर्श, पे0-ननका नायक, सा0-पुटरूंगी, थाना-डुमरी, जिला-गुमला बताया। तलाशी के दौरान क्रमशः  1. प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 03 जिन्दा गोली एवं एक मोबाईल तथा 2. छोटू नायक के पास से एक सिक्सर, 02 जिन्दा गोली एवं एक मोबाईल पाया गया। पाये गये अग्नेयास्त्र के बारे में कागजात की माँग करने पर इनदोनों के द्वारा कागजात नहीं दिखाया जा सका। चूंकि बिना अनुज्ञप्ति के अग्नेयास्त्र एवं गोली रखना एवं प्रयोग करना एक संज्ञेय अपराध है। उक्त अपराध के विरूद्ध दोनों अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया जा रहा है।

जप्त समानों को विवरणी-

1. पिस्टल- 01 

2. सिक्सर – 01 

3. मैगजीन – 01 

4. जिन्दा गोली – 05 

5. मोबाईल फोन- 02

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया, उम्र करीब 28 वर्श, (एरिया कमाण्डर), पे0-स्व0 अमरूस एक्का, सा0-सिरसी, थाना-डुमरी, जिला-गुमला

2. छोटू नायक, उम्र करीब 27 वर्श, पे0-ननका नायक, सा0-पुटरूंगी, थाना-डुमरी, जिला-गुमला

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम-

1.  ललित मीणा(भा0पु0से0), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चैनपुर।

2. पु0अ0नि0 अनुज कुमार, थाना प्रभारी, डुमरी थाना।

3. पु0अ0नि0 मनोज कुमार, डुमरी थाना।

4. पु0अ0नि0 मो0 जहाँगीर, नक्सल शाखा।

5. स0अ0नि0 रवीन्द्र भारती, डुमरी थाना।

6. आरक्षी 32/नीरज तिवारी, अभियान शाखा।

7. डुमरी थाना रिजर्व गार्ड।

अपराधिक इतिहास

1. प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के विरूद्ध विशुनपुर थाना कांड सं0-23/25, दिनांक 24.06.2025, धारा-25(1-A)/23/25 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *