प्रमुख ने तेल मिल का किया उद्घाटन
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत सलैया-जोरी रोड में बुधवार को जेपी इंटरप्राइजेज तेल मिल का उद्घाटन विधिवत प्रमुख ममता कुमारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को तेल को लेकर बाहर जाना नहीं पड़ेगा। अब यहां उचित मूल्य पर तेल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जेपी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर जयप्रकाश केसरी के द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए तेल मिल का लगाया गया है। जहां कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जयप्रकाश केसरी ने बताया कि यहां उचित मूल पर तेल उपलब्ध होंगे। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, अजय केशरी, गुड्डू केशरी, सरयू यादव, केदार यादव, पुरुषोत्तम पांडेय के अलावा अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर 24 घण्टे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन भी किया गया। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा।
विधायक के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक कार्यालय का उद्घाटन विधायक जनार्दन पासवान ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कार्यालय के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों और समस्याओं के समाधान के लिए एक और सुविधा मिलेगी। बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से लोगों को अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए सीधे संपर्क करने का अवसर मिलेगा जिससे लोगों को अपने कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वे अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए सीधे संपर्क कर सकेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। विधायक ने उम्मीद जताई कि यह कार्यालय क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी ने विधायक कार्यालय के उद्घाटन पर खुशी जताई और कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष गौरी प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि जीतेन्द्र सौंडिक, सीओ दीपक मिश्रा, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, लोजपा नेता चन्द्रिका यादव, कुंदा मुखिया मनोज साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, भाजपा नेता मनोज यादव, जीतेन्द्र यादव, लवकुश गुप्ता, दिव्या भोक्ता, अनिता देवी आदि उपस्थित थे।