गुमला -गुमला एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बिनोद जाजोदिया हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश थी पुलिस ने लोयोला नगर सिसई रोड निवासी मुख्य अपराधी अंचल ब्यूम तिर्की और उसके दो सहयोगी डुमरटोली निवासी जुलिमन मिंज और समीर टोप्पो को किया गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि व्यवसायी बिनोद जाजोदिया के यहां पूर्व में चोरी की घटना हुई थी जिसमें मुख्य आरोपी के भाई को जेल भेजा गया था और मुख्य आरोपी अंचल ब्यूम तिर्की को जब यह सूनने में आता था कि तुम्हारे भाई ने चोरी की थी यह बात उसे हमेशा जलिल करने जैसा अनुभव होता था इसलिए रंजिश को लेकर रविवार को सुनियोजित तरीके से बिनोद जाजोदिया की हत्या कर दी गई एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि घटना में प्रयुक्त घातक हथियार एवं अन्य सामान बरामद किया गया है साथ ही बिनोद जाजोदिया की हत्या करने का भी गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकार कर ली है।
*बिनोद जाजोदिया हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफतार – जेल भेजा गया*
Leave a comment