*मुहर्रम एवं रथयात्रा को लेकर पुलिस टीम तैनात एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग के बीच गुमला शहर में सड़क बीच व्यवसायी की हत्या एक तरह से प्रशासन को चुनौती**अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी बिनोद जाजोदिया की सरे-आम घातक हथियार से वार कर हत्या की – लोगों में आक्रोश पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल अपराधियों की तलाश में*
गुमला – गुमला जिले भर में उग्रवादी संगठनों एवं नक्सलियों पर अंकुश लगाने का जहां प्रयास सफल रहा है वहीं गुमला मुख्यालय में रविवार को जब मुहर्रम एवं रथयात्रा मेला को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती एवं पेट्रोलिंग मोबाइल पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में तैनाती किया गया था और इसी शाम वक्त सिसई रोड़ पर बेखौफ अपराधियों ने बिनोद जाजोदिया की हत्या घातक हथियार से कर दी गई इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है घटना की सूचना मिलने पर गुमला थाना प्रभारी महेंद्र करमाली पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर आसपास के लोगों से जानकारी ली एवं सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम को खंगाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान शुरू कर दी है वहीं घटना को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुमला प्रशासन को ध्यान देने के लिए कहा है।
यहां बताते चलें कि गुमला जिले में जहां उग्रवादी नक्सलियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हुई है वहीं अपराधिक घटनाओं में वृद्धि एवं नशा का कारोबार करने वाले में इजाफा पुलिस के लिए एक नई चुनौती बनकर सामने आ रही है। यह भी कि रविवार की शाम वक्त सिसई रोड़ पर स्टेशनरी किराना व्यापारी की सड़क पर बेखौफ हत्याकांड का दिन मुहर्रम एवं रथयात्रा मेला का दिन था और इसे लेकर दिनभर पुलिस टीम एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गस्ती जारी थी और ऐसे में बेखौफ व्यापारी की हत्या ने लोगों को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है।