WhatsApp Group
Join Now
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा घाट मैदान स्थित अर्ध निर्मित घर में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और तत्काल करवाई करते हुए राम भरोसे, वकील अंसारी, काशिफ राजा उर्फ रिंकू दादा, मोहम्मद आलम उर्फ मदन, मोहम्मद अब्दुल खालिद, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद वकार और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के इस करवाई में थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार, मनीष कुमार, सामी अंसारी, जयप्रकाश, सचिंद्र आदि जवान शामिल थे।








