लोहरदगा: नरेश साहू उर्फ शिबू साहू हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर, साजिशकर्ता समेत चार गिरफ्तार…

Anita Kumari
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

मुख्य शूटर की उत्तर प्रदेश के गोंदा से हुई गिरफ्तारी, बाकी तीन की गिरफ्तारी लोहरदगा से हुई, एसपी हारिस बिन जमां ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा, पैसे की लेनदेन बनी मुख्य वजह 

लोहरदगा। लोहरदगा में चर्चित जमीन कारोबारी सह व्यवसायी नरेश साहू उर्फ़ शिबू साहू हत्याकांड का पुलिस ने  खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता , शूटर समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश से शूटर बुलाकर कराई गई थी शिबू की हत्या। हत्या में शामिल मास्टरमाइंड मनोवर अंसारी निकला जिसका मृतक शिबू के साथ खास लगाव था। पैसे के लेन देन में हत्या को अंजाम दिया गया है। मनोवर अंसारी ने लाखो रुपए जमीन कारोबारी से लिए थे। जिसको शिबू ने वापस मांगे। पैसे को चुकाने की जगह उसकी हत्या की साजिश रची और उत्तरप्रदेश से शूटर बुलाकर उसकी हत्या करवा डाला। इस कार्य में उसका साथ मुस्तकीम अंसारी, सरवर कुरैशी ने दिया। शूटर अमरेश मिश्रा को उत्तर प्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि तीनो की गिरफ्तारी लोहरदगा से हुई है। इस संबंध में सेन्हा थाना काण्ड संख्या 24/24, दिनांक 08.04.2024, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी थी। इस क्रम में काण्ड का उद्भेदन करते हुए काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त अमरेश मिश्रा, उम्र 22 वर्ष, पिता सत्यदेव मिश्रा, ग्राम रामानंद पुरवा, मौजा माधवपुर चकत्ता, थाना कोतवाली नगर, जिला गोण्डा (उत्तर प्रदेश), मनौवर अंसारी, उम्र 42 वर्ष, पिता जहूर अंसारी, पता सेरेंगहातु, तोड़ार, पो० जुरिया, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा, मुस्तकीम अंसारी, उम्र करीब 60 वर्ष, पिता स्व० सुभान अंसारी, सा० सेरेंगहातु तोड़ार, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा एवं सरवर कुरैसी, उम्र करीब 52 वर्ष, पिता स्व० हुसैन कुरैसी, सा० लापुर, थाना कुडु, जिला लोहरदगा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अमरेश मिश्रा के पास से एक पिस्तौल एवं पांच चक जिंदा गोली, 11,110/- रूपया नगद, एक मोबाईल, घटना में प्रयुक्त जींस पेंट, जूता और सीम, मनौवर अंसारी के पास से एक मोबाईल, मुस्तकीम अंसारी के पास से एक मोबाईल, सरबर कुरैसी के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया है। इस संदर्भ में एसपी हारिस बिन जमां ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था जिसमे आईपीएस अधिकारी वेदांत शंकर , डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस निरीक्षक किस्को चंद्रशेखर आजाद, सेन्हा थाना एएसआई मनोज कुमार, किस्को थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार, कुडू थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, टेक्निकल सेल से नीरज मिश्रा, राजू महतो, बिपिन हजाम, जावेद अख्तर समेत अन्य शामिल थे। एसपी ने बताया कि मनौवर ने शिबू से लगभग 22 लाख रुपए कर्ज लिए थे। जिसको वो चुकाने में असमर्थ था। पैसे नहीं चुकाने पड़े इसके लिए वो शिबू की हत्या की साजिश रची। 5 लाख रुपए में यूपी से शूटर बुलाये गए थे। शूटर को हथियार लोहरदगा में ही उपलब्ध कराया गया था। हत्या को लेकर रेकी की गई और बाद में हत्या को अंजाम दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *