स्थांतरित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सेवानिवृत प्रधान सहायक को दी गई भावभीनी विदाई

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। स्थानांतरित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनि कुमारी व विभाग के सेवानिवृत प्रधान सहायक मधुसूदन वर्मा को जिला मुख्यालय स्थित साई रेसीडेंसी होटल में समारोह आयोजित कर संयुक्त रूप से भावभीनी विदाई रविवार को दी गई। ज्ञात हो कि डीएसडब्ल्यूओ का स्थानांतरण सिमडेगा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के रूप में हुई है। विदाई समारोह में सहकर्मी परिवार की ओर से स्थांतरित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सेवानिवृत्त प्रधान सहायक को अंगवस्त्र व उपहार भेंट की गई। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है। सरकारी सेवा में भी स्थानान्तरण और सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है। उन्होंने अपने पदस्थापन के दौरान 3 वर्ष के सफल कार्यों की चर्चा करते हुवे कहा की आप सभी के सहयोग से ही कोविड़ के विषम परिस्थिति में भी बेहतर कार्य करने में सफल रही। आगे उन्होंने विभागीय कर्मियों को अपने जीवन में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति धनंजय तिवारी ने स्थानातारित डीएसडब्ल्यूओ व सेवानिवृत प्रधान सहायक श्री वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं सेवानिवृत्त श्री वर्मा ने कहा की इस प्रक्रिया से सभी को गुजरना पड़ता है, ऐसे में समन्वय के साथ एक दूसरे के सहयोग से कार्य करना चाहिए। इस सम्मान के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनि कुमारी व श्री वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में प्रधान सहायक सुरेन्द्र पासवा, सहायक सह नाजीर अनिल कुमार, ऑपरेटर मिथलेश कुमार राणा, आफरीन, महिला पर्यवेक्षक प्रियंका भारती, अजेमरी खातून, समर अभियान के अमरेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर नरेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *