गुनाह मिटाने को खास रमजान में रोजा रखा जता हैः हजरत हाफिज

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड के ग्राम कामता जमा मस्जिद में 27वीं शब को हजरत हाफिज व कारी मौलाना कलीमुल्लाह नूरी के द्वारा मुकम्मल कुरान नमाज तरबी में सुनाया गया। उसके बाद जश्ने मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। रमजान शरीफ में कुरान के मुताबिक बयान को बताया गया। जिसमें मौलाना ने कहा कि रमजान का मतलब गुनाहों को जलाने व गुनाह मिटाने का खास रमजान में जो रोजा रखा जाता है। रोजा रखने वालों का गुनाह मिटा दिए जाते हैं। रोजा रखने से ईमान ताजा वह सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के सुन्नत को अदा किया जाता है। अंजुमन कमेटी कामता के द्वारा हाफिज व कारी मौलाना कलीमुल्लाह नूरी को माला पहनकर हौसला अफजाई किया गया। तत्पश्चात मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इसके बाद रात भर इबादत अल्लाह को राजी करने को गरज से हर रोजेदार अपनी-अपनी नमाजे नफल अदा की। इमाम फहीज व कारी मौलाना नूरी ने क्षेत्र के लिए अमन चौन की दुआ मांगी। मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर मनीर आलम, सीक्रेट्री रौशन अंसारी ने बताया की ईदुलफित्र की नमाज अहले सुन्नत बूरहान उल उलूम मदरसा के प्रांगण, ईदगाह में सुबह 8 बजे बिना तासीर की ईद की नमाज अदा की जाएगी। मौके पर मदरसा सदर जियाउल हक, अमानत हुसैन, तस्दीक आलम, फारूक अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, मोइन अंसारी, साजिद हुसैन, सरवर अंसारी, मोबिन अंसारी समेत सैकड़ांे लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *