ईद व रामनवमी को लेकर गिद्धौर में हुई शांति समिति की बैठक

0
270

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ में ईद व रामनवमी के त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ राहुल देव व संचालन इंस्पेक्टर पप्पू शमा तथा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता संयुक्त रुप से किया। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। इस दौरान थाना प्रभारी ने समय से जुलूस निकालने, ईद व रामनवमी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्यौहार में हुड़दंगियों पर, सोशलमीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने, अश्लील गाना बजाने वालों पर पैनी नजर रहेगी। साथ ही शराब पर प्रतिबंध रहने की बात कही गई। साथ ही पदाधिकारियों ने त्योहार को शांतिपूर्ण माहोल में संपन कराने को लेकर कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख, उपप्रमुख प्रितम यादव, बीजेपी मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, प्रखंड़ महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, समाजसेवी बालेश्वर यादव, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, बसंत कुमार सिंह, दिनेश भारती, मुकेश कुमार साव, जेएमएम प्रखंड़ अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, बीरेंद्र दांगी, विकास कुमार विकु, लखन दांगी, यदुनंदन पांडेय, मो. हकीम आदि उपस्थित थे।