Home Blog Page 923

Chatra/Kunda: माता शबरी पूजा मनाने को लेकर भुइंया समाज ने कुंदा में की बैठक

0

माता शबरी पूजा मनाने को लेकर भुइंया समाज ने कुंदा में की बैठक

कुंदा(चतरा)ः 26 फरवरी को माता शबरी पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को लेकर मंगलवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय सिथत मेन चैक के समीप महावीर मंदिर परिसर में भुइंया समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता इंद्रदेव भारती व संचालन भुइंया समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय भुइंया ने किया। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम व भव्य रुप से पूजा आयोन करने पर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। बैठक में सविच लालमोहन भारती, कोषाध्यक्ष बसंत भारती, मीडिया प्रभारी अजित भारती, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र भारती, उप मुखिया अमलेश भारती, अजय भारती, चुनेर भारती, रोहन भारती, रामजी भारती, श्रवण भारती, बिरभगत भारती, सोहराय भारती, फलेंद्र भारती, वृक्ष भारती, बलेस्वर भारती, राजकुमार भारती, बासदेव, बिरजू, रामोतार, कामेश, सुनील, अरुण, बिलाश आदि भुइंया समाज के लोग उपस्थित थे।

Chatra/Itkhori: सांसद ने तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के तैयारी का लिया जायजा

0

सांसद ने तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के तैयारी का लिया जायजा

इटखोरी(चतरा)। सांसद सुनील सिंह 19, 20 एवं 21 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारी का जायजा लेने मंगलवार देर शाम इटखोरी पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में सांसद श्री सिंह ने माता भद्रकाली मंदिर परिसर के रंग रोगन, मरम्मति कार्य, मुख्य कार्यक्रम स्थल में किए जा रहे कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्यों का जायजा लिया। साथ ही मंदिर प्रबंधन के सदस्यों व पुजारी से भी मुलाकात कर व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। मौके पर मंदिर प्रबंधन के लोगों द्वारा भी महोत्सव से संबंधित जानकारी एवं सुझाव दिए गए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अंचल अधिकारी इटखोरी, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Chatra: संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज को लेकर ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

0

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज को लेकर ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

पत्थलगड़ा (चतरा)ः चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड़ा गांव निवासी श्यामदेव मिस्त्री ने 21 वर्षीय विवाहिता पुत्री नंदनी कुमारी की हत्या उसके ससुराल वालों पर देहेज को लेकर करने का अरोप लगाते हुए राजपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नंदनी का शव घार में ही फंदे पर झुलता हुआ मिला था। नंदनी की मां सुलेखा देवी पति श्यामदेव मिस्त्री ने बताया की बेटी नंदनी का विवाह 07 दिसंबर 2022 को चिरीदिरी-सिमराडीह, थाना राजपुर निवासी डब्लू विश्वकर्मा पिता स्व. श्यामलाल विश्वकर्मा के साथ किया गया था। विवाह के कुछ दिन के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ीत करने के साथ शारीरिक यातना देते थे, जिसकी शिकायत कई बार की समझा बुझा कर ससुराल भेजा गया, लेकिन प्रताड़ना कम नही हुआ और उसकी हत्या कर आत्म हत्या का रुप देने का प्रयास किया गया।  मृतका की मां ने थाने में दिए आवेदन में सास सुमित्रा देवी पति स्वर्गीय श्याम लाल विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, सुशीला देवी पति बबलू विश्वकर्मा, भागीना बादल विश्वकर्मा व दमाद डब्लू विश्वकर्मा के विरुद्ध फांसी लगाकर हत्या करने व दहेज में 5 लाख नकद तथा टीवीएस बाइक की मांग करने का अरोप लगाया गया है। वहीं राजपुर थाना में 11/23 में धारा 304(बी), 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। मृतका के परिजनों ने हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की गुहार एसपी व पुलिस पदाधिकारियों से की हैं। पत्थलगड़ा प्रमुख मनीषा कुमारी ने जांच कर नंदनी के हत्यारों को सजा दिलाकर न्याय दिलाने की मांग पुंलिस से की है। दुसरी ओर मृतका के पिता के घर पत्थलगड़ा पहुंचकर प्रमुख, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पंचायत समिति सदस्य मीना देवी, वार्ड सदस्य रूबी देवी, ग्रामीण प्रदीप विश्वकर्मा आदि घटना की निंदा करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Chatra: नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0

नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गिद्धौर (चतरा)। चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी पुलिस अवर निरीक्षक टीकवानंद भगत के नेतृत्व में रांची पुलिस के सहयोग से हुई। बताया गया कि आरोपी गांगपुर निवासी त्रिभुवन साव के पुत्र बजरंगी साव के विरुद्ध थाना में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसपर त्वरीत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को लड़की बरामद करने के साथ भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Giddhaur: ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

0

ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वधान में मंगलवार को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के सभी मुखिया के अलावे स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग शामिल थे। उपस्थित प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन पर विस्तृत जानकारी दिया गया। जबकि लोगों को ठोस व तरल कचडा प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। वहीं जल संचय करने के कई तरकीब भी बताए गए। कार्यशाला में अवधेश सिंह, देवदीप कुमार, मनोहर शर्मा, मुखिया निर्मला देवी, सरिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Chatra: कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

0

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

गिद्धौर(चतरा)। कृषि विज्ञान केन्द्र, चतरा के  तत्वधान में  गिद्धौर प्रखंड में किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से किटनाशी दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान किटनाशी, ब्याधिनाषी एवं सुक्ष्म पोशक तत्वों का प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण भी किसानों को दिया गया। कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार पांडेय ने किसानों को बताया कि पारंपरिक खेती की बजाय आधुनिक और तकनीकी खेती का विस्तार हो। खेती की बढ़ती लागत और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी किसानों को खेती से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए की गई प्रिसिजन फार्मिंग देश के किसानों को बेहतर विकल्प दे सकती है। ड्रोन का इस्तेमाल कर किसान लागत में कमी और समय की बचत कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पारंपरिक तरीके से कीटनाशकों का छिड़काव करने से हेल्थ पर इसका इफेक्ट पड़ता है लेकिन ड्रोन के इस्तेमाल से इससे बचा जा सकता है। एग्रीकल्चर में ड्रोन के इस्तेमाल पर फोकस कर रही है। ड्रोन में लगभग 5 से 10 किलोग्राम की उच्च क्षमता होती और सिर्फ 15 मिनट में करीब एक एकड़ जमीन पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा। इसमें हाइलेवल सेंसर व कैमरे लगे हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, जनसेवक, चितरंजन शर्मा, अभिजीत घोष,  बीटीएम दीनदयाल प्रसाद, समाजसेवी दिनेश भारती सहित अन्य शामिल थे।

Chatra/Kunda: सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच उपयोगी सामग्री का किया वितरण

0

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच उपयोगी सामग्री का किया वितरण

कुंदा(चतरा)। चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खुटेर में सामाजिक पुलिसिंग के तहत मंगलवार को शिविर लगाकर रोजमररा में उपयोग आने वाले सामग्री का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। शिविर में गरीब व जरूरत मंद करीब 200 ग्रामीण व 80 स्कूली बच्चों के बीच कड़ाही, फुटबॉल, बॉलीबॉल, नेट, कौंपी, कलम, पेंसिल का वितरण किया गया। साथ ही लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों का स्वास्थ जांच कर जरुरत के अनुसार दवा दी गई। शिविर में प्रखंड के खुटेर, पचरुखिया, जगरनाथपुर, पचम्बा, धरतीमांडर, लेवाड़, तरदोहर, टिकैतबांध गांव के लोग पहुंचे थे। कमान्डेंट मनोज कुमार के निर्देश पर समन्वय अधिकारी निरीक्षक रामखेलावन राम व उप कमान्डेंट राम भरोसे के संयुक्त नेतृत्व में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगाये गये इस शिविर में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, उपप्रमुख सतेंद्र कुमार गुप्ता, एसआई मुकेश कुमार द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप कमान्डेंट ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बनाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। शिविर में सीआरपीएफ के रविन्द्र यादव, केदार कुमार, दिनेश प्रताप सिंह, सीएचओ अविनासी, सुशांति टोपनो, सहायक नर्सिंग दीपक कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Chatra: प्रेम प्रसंग में हुए झड़प में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

0

प्रेम प्रसंग में हुए झड़प में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए झड़प में गंभीर रुप से घायल गांव के ही सुभाष कुमार की मौत हो गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों नें बताया कि गांव के ही एक युवक और युवती घर से भाग गए थे। जिन्हें लड़की के परिजनों के द्वारा खोज कर वापस लाकर लड़के के साथ मारपीट करने लगे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसे देखकर सुभाष छुड़ाने पहुंचा तो लोग उसके ऊपर ही टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई कर दी और सुभाष घायल होकर गिर पड़ा। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आक्रमणकारी भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस नें दोनों युवकों को थाना लाकर एंजूरी काटकर इलाज के लिए सिमरिया भेज दिया। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया और स्थिति को बिगड़ते देखकर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार की रात सुभाष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि कटिया निवासी सूरजदेव भारती, बिजय भारती, सुनील भुइयां, लमटा पंचायत के जितन भुइयां, चतरा थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी गोलू भुइयां, केदार भुइयां एवं चुकू गांव निवासी योगेश भुइयां के द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है।

अपेडा का विभिन्न राज्यों में मनाया गया फाउंडेशन दिवस, कृषि छमता वर्धक कार्यक्रम का भी हुवा आयोजन

0

अपेडा का विभिन्न राज्यों में मनाया गया फाउंडेशन दिवस, कृषि छमता वर्धक कार्यक्रम का भी हुवा आयोजन, रांची के कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की कृषि निर्यात कि संभावना को देखते हुए पिछले 2 साल से अभियान चलाया जा रहा है

 

रांची डेस्क। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने 13 फरवरी 2023 को अपेडा का फाउंडेशन दिवस मनाने के साथ इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठन, महिला किसान, स्टार्ट अप के लिए निर्यातकों के साथ मिलकर छमता वर्धक कार्यक्रम करवाया गया। यह सरकार द्वारा मनाये गए उत्सवका एक नया तरीका है जो कि भारत सरकार का कृषि व कृषक समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एपीडा पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा झारखंड के रांची, ओडिशा के कोरापुट और ढेंकनाल के 3 अलग अलग शहरों में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की कृषि निर्यात कि संभावना को देखते हुए पिछले 2 साल मे इस तरह के सारे कार्यक्रम का आयोजन किसानों के लिए किया जा चुका है।

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 की घोषणा के तुरंत बाद और भारत को जी -20 की अध्यक्षता मिलते ही, APEDA को भारत से बाजरा, जैविक और स्वदेशी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जिम्मेदारी सौंपा गया है। प्राकृतिक खेती और जनजातीय उत्पादों पर विशेष बल दिया गया है।

13 फरवरी को अपेड़ द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में डीन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, व्यवसाय विकास प्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) एपीडा, सीईओ-ओएफएजे, एसपीडी-जेटीडीएस, विशेष सचिव सह सलाहकार कृषि पशुपालन संयुक्त निदेशक एमएसएमई, प्रभारी डीएमआई, एजीएम-नाबार्ड और रांची जिला कृषि अधिकारी, व कुछ अन्य विशेषज्ञों की उपस्थिति मार्ट ग्लोबल मैनेजमेन्ट के सहयोग से किसान संगठन के लिए कृषि निर्यात विषय पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया, जिसमे एफपीओ के डायरेक्टर और सीईओ, महिला किसान, कृषि उत्पाद के प्रसंस्करण से जुड़े व्यापारी, अपेडा से जुड़े रजिस्टर निर्यातकों समेत कुल लगभग 80 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे अपेडा ने सीबीबीओ मार्ट ग्लोबल मैनेजमेन्ट द्वारा बनाए गए 2 किसान उत्पादक संगठनों (बुड़मु किसान उत्पादक कंपनी व पीजीएसबी किसान उत्पादक कंपनी को आयात–निर्यात लाइसेंस व अपेड़ा कृषि निर्यात का लाइसेंस भी प्रदान किया। आधिकारियों ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों बाजार के लिए बिचौलियों की व्यवस्था से मुक्त करके किसानों संगठनों व कृषकों को सीधे बाजार जोड़ना था। निर्यात बाजार न केवल किसानों को उत्पाद की अधिक कीमत दिलाएगी बल्कि साथ में उनके क्षेत्र को एक विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण आपूर्तिकर्ता के रूप में पहचाने दिलाने में भी मदद करेगा। और केंद्र और राज्य विभागों का सामूहिक प्रयास से झारखंड के कृषि उत्पाद में एक नया अध्याय लिखा जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महसूस किया कि झारखंड राज्य के अलग अलग जिलों में इस तरह के कार्यक्रम निकट भविष्य में आयोजित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे लातेहार, लोगों ने किया जोरदार स्वागत, राजकीयकृत प्लस  टू उच्च विद्यालय (उत्कृष्ट विद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों के बीच पाठ्य-पुस्तकें बांटी

0
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे लातेहार, लोगों ने किया जोरदार स्वागत, राजकीयकृत प्लस  टू उच्च विद्यालय (उत्कृष्ट विद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों के बीच पाठ्य-पुस्तकें बांटी
कहा राज्य को विकास की दहलीज पर पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
लातेहार: हमारी सरकार राज्य के प्रति समर्पित और संकल्पित है। राज्य को विकास की दहलीज पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कड़ी में सरकार द्वारा संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाएं हकीकत में “आकार” ले रही हैं या नहीं, इसे देखने के लिए जिलों का भ्रमण कर रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सोमवार को जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत चतरा से लातेहार आगमन पर अपनी प्रतिबद्धता और प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का यहां आगमन पर लोगों ने पूरे गर्मजोशी और जोरदार तरीके से स्वागत किया ।
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से सरकारी विद्यालयों की बनेगी अलग पहचान: सीएम
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि अब सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई की क्वालिटी से किसी तरह का  समझौता नहीं होगा। बच्चों को अब निजी विद्यालयों से भी बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) को इसी सोच के साथ खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का निरीक्षण करते हुवे आईसीटी लैब, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी, क्लास रूम, ऑडिटोरियम और टीचर्स रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने बच्चे और बच्चियों के बीच पाठ्य- पुस्तक सामग्रियों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय में नए सेशन से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी और ये सीबीएसई से एफिलिएटिड होगा।
 बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं की जानकारी ली।  इस दौरान बच्चों ने यहां हो रही कुछ कठिनाइयों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावासों की रूपरेखा बदली जा रही है।  भवनों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है । यहां आपको खाना बनाने की जरूरत नहीं होगी। रसोईया की सुविधा के साथ सुरक्षा के लिए चौकीदार भी तैनात रहेंगे। यहां अनाज की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी। आपको सिर्फ पढ़ना है, बाकी आपकी सभी जरूरतों को सरकार पूरा करेगी ।
फूलो झानो दीदी कैंटीन पहुंचे मुख्यमंत्री,  व्यवस्था देख जताई खुशी
मुख्यमंत्री ने समाहरणालय भवन में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित फूलो-झानो दीदी कैंटीन का जायजा लिया। यहां की व्यवस्था को लेकर उन्होंने काफी खुशी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलों झानो आशीर्वाद योजना चलाई जा रही है।  इस योजना का मकसद हड़िया- दारू बेचने के लिए मजबूर महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि वे सम्मानजनक आजीविका शुरू कर अपने परिवार का बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकें।
सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा भवन की व्यवस्था से अवगत हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री का काफिला सदर अस्पताल लातेहार पहुंच कर 24×7 आपातकालीन सेवा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डायग्नोस्टिक लैब और ओपीडी की व्यवस्था को विशेष रूप से देखा। यहां कार्यरत चिकित्सकों और अन्य कर्मियों से पूरी व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी शामिल है। इसके लिए सरकार सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है।  मरीजों को इसका लाभ मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें।
ईवीएम वेयरहाउस का भी किया निरीक्षण 
मुख्यमंत्री ने समाहरणालय भवन के समीप बन रहे ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस सिलसिले में आवश्यक निर्देश दिए।
लोगों की सुनी समस्याएं, यथोचित निराकरण का दिया भरोसा
परिसदन में मुख्यमंत्री का बड़ी संख्या में लोगों ने  स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री एक-एक कर लोगों से मिले और उनके अभिवादन को स्वीकार किया। इस दौरान लोगों ने अपनी परेशानियों और समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संवेदनशील सरकार है। हर व्यक्ति की समस्या का निराकरण करना हमारा दायित्व है। आपकी जो भी समस्याएं हैं, उनका शीघ्र और यथोचित निराकरण हो, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के काफिले में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक वैद्यनाथ राम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और लातेहार जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

You cannot copy content of this page