गाड़ीलौंग मुखिया ने खराब पड़े जलमिनारों की करवायी मरम्मत, ग्रामीणों ने जताया अभार
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीलौंग पंचायत की मुखिया सबिदा खातून व पति सुभान मियां जेल से बाहर निकलते ही क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करनाप प्रारंभ कर दिया है। पहले चरण में मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े जलमिनार की मरम्मती का कार्य करवाया जा रहा है। ताकी ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। मुखिया ने बताया की पंचायत में जितने भी जलमीनार खराब पड़े हैं बनवाने का काम करूंगी। वहीं ग्रामीणों ने मुखिया व मुखिया पति का इस कार्य के लिए अभार व्यक्त किया है।