सड़क हादसे में ऑटो चालक की हुई मौत
लातेहार। लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौना बाजार से ग्रामीणों को लेकर जा रहा ऑटो (JH 03 S 5510) पलट गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार ऑटो (टेम्पू) में तीन व्यक्ति सवार होकर दौना से बांसकर्चा की ओर जा रहे थे तभी मोची टोला के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी, जिससे ऑटो चालक दीपक मुंडा उम्र लगभग 26 वर्ष पिता पौड़ा मुंडा ग्राम बांसकर्चा (पकरीटोली) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सवार कामेश्वर मुंडा पिता लुंदरु मुंडा ग्राम छगरही भी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों नशे में धुत थे, जिसके कारण इस तरह की घटना हुई। घटना की सूचना पाकर नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत अक्सी पंचायत की मुखिया रोजालिया एक्का को जानकारी देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं ऑटो पुलिस के कब्जे में है।