वृंदा-सिसई कोल परियोजना के लिए जमीन के जुगाड़ में लगी कंपनी, ग्रामीणों से संपर्क साधने में है लगी

0
249

वृंदा-सिसई कोल परियोजना के लिए जमीन के जुगाड़ में लगी कंपनी, ग्रामीणों से संपर्क साधने में है लगी

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में पिछले डेढ़ दशक पूर्व रखी गई वृंदा-सिसई कोल परियोजना की आधार शिला काफी उतार चढ़ाव से गुजरने के बाद अब मूर्तरूप देने के लिए डालमिया कंपनी कर्मी ग्रामीणों से संपर्क साधने में लगे हैं। रविवार को सिसई टोला खैल्हा के ग्रामीणों से कंपनी के अधिकारी परियोजना अधिष्ठापन के लिए जमीन देने का किए गए आग्रह पर भूरैयत नेता जगदीश महतो ने जमीन के बदले जमीन सहित विस्थापन-पुर्नवास की अन्य सुविधाऐं देने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने अभिजित कंपनी द्वारा खैल्हा, कटाही व किसुनपुर गांव के लगभग 218 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बकाए राशि भुगतान के मामले पर कंपनी के प्रतिनिधि एआर सिद्दीकी ने कहा कि सिर्फ 88 एकड़ वैधानिक तरीके से जमीन का हस्तांतरण कंपनी को प्राप्त हुआ है, शेष भूखंडों का भुगतान निर्धारित मापदंडों का अक्षरंशः पालन करते हुए कंपनी करेगी। ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में अभिजित कंपनी के बिचैलियों के शिकार हुए भूरैयत अब फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। पूर्व में कंपनी के अधिकारी बनकर बिचैलिया ने भूरैयतों से जमीनें अपने नाम रजिस्ट्री औने-पौने दाम पर हीं तथा भूमि अधिग्रहण का लाखों रुपए अब भी बकाया है। गनीमत रहा कोल ब्लॉक आवंटन निरस्त होने के बाद अब नए सिरे से भू-अधिग्रहण किया जाएगा।