कोल वाहन के चपेट में आकर दो की दर्दनाक मौत, आक्रोषित लोगों ने किया वाहनों का परिचालन बाधित, घंटों बाद डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजा के बाद जाम हटा

0
373

कोल वाहन के चपेट में आकर दो की दर्दनाक मौत, आक्रोषित लोगों ने किया वाहनों का परिचालन बाधित, घंटों बाद डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजा के बाद जाम हटा

 

टंडवा (चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया मोड के समीप अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत बीते देर शाम हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बन्हे टोला पाही के रहने वाले संजय कुमार पिता गणेश उर्फ गुनवा महतो एवं केवल उर्फ झगड़ू महतो पिता बुचा महतो टंडवा से अपने घर लौटने के दौरान कोलवाहन के चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार हो गए। इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार सुबह से हीं सड़क जाम कर आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग करते हुए टंडवा-रांची मुख्य सड़क पर परिचालन बाधित करा दिया। ग्रामीणों ने दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि होने के बावजूद इसके रोकथाम के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा जांच व कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। उच्च गति परिचालन, शराबी व अप्रशिक्षित चालकों का भरमार ऐसे दुर्घटनाओं में वृद्धि होने के मुख्य वजह बताऐ जाते हैं। दूसरी ओर, कोल वाहनों से होने वाले दुर्घटनाओं पर समरुप मुआवजा नीति बनाने को लेकर महिनों पूर्व आजसू का आंदोलन भी अब ताश के पन्नों की तरह बिखर गया है। वहीं  घटना के 24 घंटे बाद मृतकों के आश्रितों को मिला डे़ढ़-डे़ढ़ लाख रुपए नगद। प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटना राहत कोष से निर्धारित लाभ देने के आश्वासन के बाद हटा जाम हटा और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।