Tuesday, October 22, 2024

बिहार के नवादा से पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो लैपटॉप ,17 मोबाइल, 70 पेज कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगद बरामद

बिहार के नवादा से पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो लैपटॉप ,17 मोबाइल, 70 पेज कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगद बरामद

नवादा/ बिहार। नवादा जिले के वारिसलीगंज साइबर अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है। क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों युवा साइबर अपराध को माध्यम बनाकर रुपये कमाने में लगा हुआ है। शनिवार की देर रात्रि एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार जिला व स्थानीय थाना की पुलिस छापेमारी टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी कर तीन नर्तकीयों के साथ पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। प्रेसवार्ता का आायेजन कर एसपी श्री राहुल ने कहा कि 11 और 12 फरवरी को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा प्रदेश भर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था, इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई पटना की एक टीम साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नवादा आई थी। उक्त टीम के पास साइबर अपराधियों से संबंधित सूचना उपलब्ध था। सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध एक पुलिस छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, एसएसडीपीओ पकरीबरावां महेश चैधरी, वारसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा तथा तकनीकी शाखा नवादा के साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम को शामिल किया गया। टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चकवाय गांव में छापेमारी की गई, जहां साइबर अपराधियों के मुख्य सरगना ज्योतिष कुमार एवं एक अन्य सरगना साथी के साथ गांव स्थित अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान में 17 सायबर अपराधी साथियों के साथ नर्तकियों के साथ पार्टी मनाते पकड़ा गया। इन अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, दो लैपटॉप, विभिन्न बैंकों का 19 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, 70 पेज का कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगदी बरामद किया गया। बता दें कि जिले के वारिसलीगंज व नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के जालसाजों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को नौकरी, पेट्रोल पंप, मोबाइल टावर, जमीन का प्लॉट, महंगी गाड़ी, मोबाइल, लॉटरी में मोटी रकम निकलने तथा एटीएम बंद होने आदि का झांसा देकर लाखों-करड़ों ठगी करने का मामला कई बार सामने आ चुकी है।

किस किस गांव के हैं साइबर अपराधी

पुलिस छापेमारी में पकड़े गए अपराधियों में चकवाय गांव के भोला चैधरी का पुत्र ज्योतिष कुमार, रविंद्र दास का पुत्र पिंटू कुमार, कृष्णा चैधरी का पुत्र बब्लू चैधरी, नरेश दास का पुत्र अमित कुमार, सुनील चैधरी का पुत्र मिथुन कुमार, भोला चैधरी का पुत्र सतीश कुमार, पप्पू राम का पुत्र राजेश कुमार, अर्जुन चैरसिया का पुत्र रोशन कुमार, भुनेश्वर राम का पुत्र पिंटू कुमार, केदार ठाकुर का पुत्र सौरभ कुमार, सुनील मालाकार का पुत्र आकाश उर्फ मुन्ना, विजय ठाकुर का पुत्र मोहन कुमार, भोला चैधरी का पुत्र शुभम कुमार षामिल है। वहीं जिले के बैजनाथपुर गांव निवासी विजय कुमार भारती का पुत्र गोपाल कुमार तथा अरविंद पांडेय का पुत्र आयुष पांडेय के अलावे नप साम्बे गांव निवासी सुनील शर्मा का पुत्र रूपेश कुमार और सिमरी बीघा निवासी रणजीत सिंह का पुत्र चंद्रमणि कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया।

जिले से साइबर अपराधियों का होगा सफायाः-एसपी

पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नवादा सहित प्रदेश से साइबर अपराधियों के सफाया के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कम समय में ही क्षेत्र में साइबर अपराधियों के चंगुल से मुक्त कर दिया जाएगा। एसपी ने आगे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध की गई छापेमारी में गिरोह का मुख्य सरगना रुपये व कागजात लेकर भागने में सफल हो गया है। कहा गया कि मुख्य सरगना के द्वारा देशभर के लोगों का डाटा उपलब्ध करा कर साइबर अपराधियों के बीच वितरित किया जाता है, जिसमें ठगी से कमाई की गई अर्जित राशि का 40 प्रतिशत इन ठगों को दिया जाता है। कहा गया कि ठगों के ठिकाने से पुलिस हिरासत में ली गई तीनों नर्तकी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ बाद जांच उपरांत मुक्त कर दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page