पत्थलगड़ा (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पत्थलगड़ा अंचल क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी क्षेत्र में हाईवा भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाबजूद क्षेत्र में हाईवा भारी कोल वाहनों का परीचालन किया जाता है। बुधवार को अंचल अंतर्गत नवाडीह-डमौल के ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क पर हाईवा भारी वाहन के तेज रफ्तार से चलने को लेकर लिखित आवेदन अंचल अधिकारी उदल राम को दी गई। पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में गश्ती टीम गठित कर एक हाईवा भारी वाहन जेएच13एफ 2975 जप्त कर थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। ज्ञात हो कि कोल वाहनों का रूटलाईन टंडवा से कटकमसांडी कोल ब्लॉक साइडिंग भया चतरा है। सीओ ने कहा कि हाईवा वाहनों द्वारा कोयला डम्प करने के पश्चात शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए पत्थलगड़ा अंचल के घनी आबादी वाले क्षेत्र से तेज गति से परिचालन किया जाता है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र से गुजर रहे भारी कोल वाहन को जप्त कर प्राथमिकीदर्ज करने की कार्रवाई की।