
प्रतापपुर (चतरा)। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता इस बात को एक बार फिर सिद्ध कर दिखाया है चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत गेरुआ गांव निवासी गोपाल साव के पुत्र शुभम कुमार ने। शुभम ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल 2024) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंक 1907 हासिल की और अब उन्हें केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) के पद पर नियुक्ति मिली है। केंद्रीय सचिवालय दिल्ली स्थित यह पद केंद्र सरकार की सर्वाेच्च प्रशासनिक सेवाओं में गिनी जाती है। शुभम शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर न केवल अपने परिवार का, बल्कि अपने गांव, प्रखंड और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता इस बात की मिसाल है कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में दृढ़ निश्चय हो, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। शुभम ने प्रारंभिक शिक्षा प्रतापपुर स्थित प्रीमियर अकादमी से प्राप्त की है। इसके बाद उनका चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ। उन्होंने उच्च शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आईआईटी प्रवेश परीक्षा जैसी कठिन प्रतियोगिता में भी सफलता अर्जित की थी। इस सफलता के कारण उन्होंने देश के आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में स्थान पाया था। शैक्षणिक क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शुभम ने एसएससी परीक्षा की तैयारी भी पूरी लगन और अनुशासन के साथ की। सीजीएल परीक्षा, जिसे कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करता है, देश के सबसे प्रतिस्पर्धी और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ उन्हीं को मिलती है जो निरंतर अभ्यास, धैर्य और सही मार्गदर्शन के साथ तैयारी करते हैं। शुभम की सफलता इसका जीवंत उदाहरण है। शुभम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से मूल ग्राम गेरुआ और आसपास के क्षेत्रों में खुशी का मौहोल है। शुभचिंतक, मित्र, शिक्षक और समाजसेवी लगातार उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक राजबल्लभ पांडेय, शंभू प्रसाद साहू (साहू मेडिकल, प्रतापपुर), पूर्व मुखिया कुमार संतोष सिंह, धर्म अनुरागी कैलाश सिंह, अजय सिंह, शालिग्राम सिंह, शंकर सिंह, रंजय साहू, अनूप कुमार, कपिंद्र राम, शिक्षक अरविंद तिवारी, उपेंद्र दांगी, सुरेंद्र यादव, बलदेव यादव, सुरेंद्र साव, करू साहू, रवि साहू, मनोज साहू, डोमन दास, सत्यवर्द्धन पाण्डेय, कुमार ललन प्रताप सिंह, मनोज सिन्हा तथा सिंटू सिंह आदि शुभम के घर जाकर उनके परिजनों को बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा निरंतर मेहनत को दिया है। वहीं शुभम की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह उन सभी युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।