टंडवा (चतरा)गुरुवार को सीसीएल द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दरभंगा हाऊस स्थित मुख्यालय में कई उत्कृष्ट कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुवे सम्मानित किया गया। बता दें 01 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सीसीएल ने अपने राँची स्थित मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में श्रमिक दिवस-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। जहां सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएल केवल एक उत्पादन इकाई नहीं, बल्कि एक सशक्त और दूरदर्शी संगठन है। यह अपने श्रमिकों की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने आगे कहा कि श्रमिक केवल एक शब्द नहीं, बल्कि हमारी पहचान हैं। हमें ना केवल अपने कार्यों से, बल्कि अपने विचारों से भी श्रमिक बनना होगा।समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों और हितधारकों को सम्मानित किया गया। जिसमें मगध-संघमित्रा क्षेत्र को पिछले वर्ष की तुलना में कोयला प्रेषण में 28% उच्चतम वृद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ साइडिंग में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के बालूमाथ साइडिंग को सर्वश्रेष्ठ साइडिंग का पुरस्कार मिला। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में लक्ष्य प्राप्ति के साथ कोयला प्रेषण में वृद्धि के अनुसार ग्रेड-ए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट खदान में मगध परियोजना को दूसरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मगध संघमित्रा क्षेत्र में कोयला खनन का कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर- बीजीआर-पीएलआर कंसोर्टियम के 4 ठेकेदार श्रमिकों को भी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें आलोक कुमार, मुकेश यादव, साधन सरकार एवं आसी विश्वनाथम के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायणा समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।