न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखंड व जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त चतरा जिला ताइक्वांडो एसोशिएशन के तत्वाधान में शहर के रामेश्वर लाल खंडेलवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को ताइक्वांडो ग्रेडिंग परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। ग्रेडिंग परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों 55 बच्चो ने हस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सुमन ने बच्चो को शुभकामना देते हुए कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा और आत्मबल बढ़ाने का खेल है। ग्रेडिंग परीक्षा में बच्चो ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। खासकर छोटे-छोटे बच्चों ने अपने पंचेज और किक के माध्यम से मन मोह लिया। कहा कि बच्चों में काफी ऊर्जा देखी गई। इनके अंदर कला और टैलेंट काफी कूट कूटकर भरा हुआ है। उन्होंने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चे ग्रैंड के अंतिम 10 वे पायदान तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो राष्ट्र के गौरव का खेल है। देशहित में ताइक्वांडो खेल बहुत जरूरी है। श्री सुमन ने अपने दोनों बच्चों को ताइक्वांडो खेलने के लिए भेजने का वादा किया। मौके पर मौके पर चतरा जिला ताइक्वांडो एसोशिएशन के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार,सचिव उमेश कुमार, सह सचिव रामप्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार,कार्यकारिणी सदस्य सुजीत कुमार, प्रशिक्षक रितेश कुमार, राखी कुमारी, अर्पिता राज, विक्की कुमार दास, बिहारी कुमार भारती, अवध किशोर राणा, पत्रकार सह अभिभावक जफर परवेज, रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह, लोयला एकेडमी की प्राचार्या सिस्टर मुक्ति, नेताजी सुभाष चंद्र बोस से रंजन कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल तपेज के प्राचार्य इत्यादि मौजूद थे।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों की ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न, खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का किया प्रदर्शन, एसडीपीओ ने कहा राष्ट्रहित में ताइक्वांडो खेल जरूरी
For You