जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आये 22 मामले, विभिन्न मामलों पर हुई चर्चा
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओ सन्नी राज व एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के अंचल व थाना के लिए आयोजित की गयी। जिसमें भूमि विवाद, घरेलू विवाद, पारिवारिक विवाद से संबंधित 22 मामले आये। भूमि विवाद मामले को अंचल अधिकारी को अग्रसित कर जल्द से जल्द समाधान करने को कहा गया। वही घरेलू व पारिवारिक मामले का थाना प्रभारी को जल्द से जल्द निष्पादन करने को निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में आपसी विवाद, जमीन संबंधी विवाद सहित अन्य विवादों के मामले को समाधान पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में एसडीपीओ ने कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, भूमि संबंधित मामले को सुलझाया जाएगा। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताते हुए कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने की सलाह दी। मौके पर प्रमुख रोहन साव, पत्थलगड़ा सीओ उदल राम, कुंदा, लावालौंग, गिद्धौर सीओ सहित अन्य उपस्थित थे।
थाना परिसर में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना परिसर में बुधवार को राज्यव्यापी जन शिकायत समाधान हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर की गई। उक्त शिविर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार, बीड़ीओ देवलाल उरांव, सीओ विजय दास, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश राम समेत अन्य मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल छः मामलों में से दो का निष्पादन मौके पर हीं कर दिया गया। वहीं शेष मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुसंधान किया जा रहा है।