मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस 2 विद्यालय के समीप मान्या कॉम्प्लेक्स में बुधवार को अनंत इंटरप्राइजेज खाद एवं बीज दुकान का उद्घाटन हुआ। दुकान के उद्घाटन से पूर्व प्रोपराइटर मनीष कुमार के माता-पिता ने विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास एवं बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने विधिवत फिता काट कर उद्घाटन किया। प्रखंड मुख्यालय में थोक की दुकान खुलने से किसानों को उन्नत किस्म की बीज व खाद उचित मूल्य में मिलेगा। जिससे किसानों को आर्थिक बचत होने के साथ फसलों की पैदावार भी बढ़ेगा। उक्त बातें मुख्य अतिथि विधायक श्री दास ने कही। वहीं दुकान के प्रोपराइटर ने बताया कि किसानों को अच्छे किस्म की खाद, बीज एवं दवा उचित मूल्य में उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। हमारे यहां थोक एवं खुदरा दोनों तरह के खाद एवं बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा फसलों में छिड़काव करने के लिए उपकरण भी उपलब्ध है। किसानों की संतुष्टि ही हमारी पूंजी होगी। मौके पर हजारीबाग सदर बीडीओ नीतू सिंह, इंटक नेता प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, रसिक शिरोमणि, राम भरोसा सिंह, सीता राम सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, महेंद्र नायक आदि उपस्थित थे।