गोष्ठी में शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित दी गई जानकारी
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षकों के गुरुगोष्ठी का आयोजन बुधवार को हुआ। जिसका संचालन बीपीओ नीरज कुमार ने किया। उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में चलने वाली विभिन्न कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत शिक्षकों को प्रोग्रेशन कार्य, 24 अप्रैल से होने वाला टीएनए परीक्षा, ई विद्या वाहिनी अनुश्रवण, नामांकन अभियान, बाल संसद गठन, जल संचय, प्रयास कार्यक्रम आदि की जानकारी दी। इसके अलावे विद्यालय का संचालन समय से नियमानुसार करने की बात कही। मौके पर अकाउंटेंट मोहन साव, प्रतिमा कुमारी, तुलसी कुमार, बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा, सीआरपी राजू कुमार, नवनीत सिंहा, प्रेमचंद साव के साथ प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
पीएम श्री मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें अमित कुमार दास को प्रधानमंत्री, प्रिंस कुमार को उप प्रधानमंत्री, रंजीत कुमार व राधिका कुमारी को सफाई मंत्री, चंदन कुमार को प्रार्थना मंत्री समेत अन्य का मनोनयन किया गया। मनानेनयन के बाद सभी कार्या व दायित्वों की जानकारी दी गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय, शिक्षक सत्यदेव उपाध्यक्ष, शंभू रजक समेत अन्य मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का नेतृत्व बीपीएम मारूफ खान ने किया। प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े सहीया साथी, बिटीटी आदि को फैमिली पालानिंग योग्य दंपति से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बीटीटी संतोष कुमार, सुचिता देवी, सरिता देवी, गिद्धौर व पत्थलगडा प्रखंड से सहिया साथी एवं सहिया आदि उपस्थित थीं।