मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंसस की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान पहली बैठक में पेयजल व बिजली से संबंधित मुद्दा का निपटारा नही होने पर कदगावा कला पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार ने नाराजगी जाहिर किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मी प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार बैठक कर रहे थे। दूसरे तरफ पूर्व में जनहित की समस्या समाधान नहीं होने से पंचायत समिति सदस्यों में रोष व्याप्त था। बैठक में पीएचडी एवं बिजली विभाग के अभियंता आते ही नहीं है। इसके बाद भी बैठक में उपस्थित नही होने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जिले की बैठक में शामिल होने गया था। बैठक में पंचायती राज विभाग के प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार उपस्थित थे। वहीं पंचायत समिति की पहली बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर अमल नहीं होने पर बैठक स्थगित करने की बात कही गई है। बैठक में प्रमुख मिकी देवी, उप प्रमुख पूनम देवी, प्रीति कुमारी, विवेक कुमार सिंह, माया देवी, सत्या सिंह के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।