चतरा/इटखोरी। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में इतिहास विभाग द्वारा वर्तमान परिपेक्ष में अशोक स्तंभ की प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने किया। वहीं सेमिनार में मुख अतिथि के रुप में रिसोर्स पर्सन सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी बाल गोविंद राम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात योग गुरु शंकर चंद्रवंशी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलित करने के पश्चात अतिथियों और शिक्षकों को बुके देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉक्टर ठाकुर ने कहा कि अशोक का साम्राज्य उस समय का वृहद भारत था। जिसमें शांति, सद्भावना, अहिंसा तथा बिना जाति धर्म के भेदभाव के कुशलता पूर्वक शासन कर पाना संभव हो पाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डॉक्टर बालेश्वर प्रसाद पासवान ने किया। कार्यक्रम में प्रो. सकेंद्र मिस्त्री, प्रो. जानकी प्रसाद दांगी, प्रो. ललित मोहन सिन्हा, प्रो. महेंद्र ठाकुर, प्रो. ललित कुमार, प्रो. राकेश कुमार, डॉ. मोहम्मद मंसूर आलम फाखरी, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. अखिलेश पांडेय, प्रो. लीलू रानी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।