खेल से अनुशासन, सदभावना व टीम भावना का होता है विकास : एसपी हारिस बिन जमां

0
99

शहीद हवलदार अब्दुल हमीद फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, एसपी ने किया विजेता टीमों को पुरस्कृत

लोहरदग़ा : कुडू के हमीद नगर स्थित संत विनोवा भावे स्टेडियम में शहीद अबदुल हमीद पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मा ने फीता काटकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ज़फ़र खान, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, मुज़म्मिल अहमद, समाजसेवी शमीम अहमद खान उपस्थित रहे। राष्ट्रीय गान से शुभारंभ हुआ फाइनल मैच फुलसुरी व एनडीए कुडू के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूट आउट के जरिए 5-4 से फुलसुरी की टीम विजेता रही। ततपश्चात अतिथियों ने विजेता उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुष्कार स्वरूप ट्रॉफी के अतिरिक्त नक़द राशि और जर्सी प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मा ने कहा कि टूर्नामेंट हर्ष के वातावरण में समापन हो रहा है। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जो विजयी हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई और जो विजित नहीं हुए हैं मेरी कामना है वो आने वाले समय में जरूर सफल होंगे। साथ ही यथोचित व्यवस्था के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उनमें अनुशासन, सदभावना व टीम भावना का विकास होता है। ज़फ़र खान ने कहा कि युवाओं की पहल सराहनीय है। इस टूर्नामेंट को लेकर पूरे इलाके में खेल का माहौल बना रहा। इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखना चाहिए। मौके पर अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद, उपाध्यक्ष सबरेज आलम, सचिव कनवर लाल खान, कोषाध्यक्ष रेयाज अंसारी, सह सचिव आफताब आलम, दानिशअहमद लाला का अहम योगदान रहा। मौके पर संरक्षक रवि प्रसाद साहू, जुनाब आलम, सलीम पांडु, बबलू अंसारी, दीपक मांझी के अलावा भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।