मुखिया ने खिलाड़ियों के बीच किया फुटबॉल का वितरण

0
317

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ क्षेत्र के पहरा पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी के नेतृत्व में फुटबॉल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया व पुलिस सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से 10 टीमो के बीच फुटबॉल का वितरण किया। वितरण पहरा ऊपर टोला, पहरा हेट टोला, किरकिरा, सलीम पुर, बरटा पंडेयबागी, केंदुआ, रोहमर, सिन्दूरबे, मारंगी व विशुनापुर टीम के बीच किया गया। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अपने निजी खर्चे से पहरा पंचायत के सभी टीमों के बीच फुटबाल वितरण करते आ रहे हैं। मौके पर टीम के खिलाड़ी के साथ ग्रामीण मौजूद थे।