अबुआ आवास के लाभुंको की सूची बनाने में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने माननीय विधायक उमाशंकर अकेला के आवास पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता से किया

0
97

न्यूज़ स्केल ब्यूरो :-आशीष यादव

हज़ारीबाग:-चौपारण प्रखण्ड के कई गांवों से अबुआ आवास के लाभुंको की सूची बनाने में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हो रहा था। कई गांव के लोग माननीय बरही विधायक उमाशंकर अकेला जी के आवास पर शिकायत किए और प्रखण्ड कार्यालय में शिकायत किया गया। माननीय विधायक जी को रांची से लौटने के बाद माननीय विधायक से मिलकर लोगों ने अनियमितता की जानकारी दिया।
माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आगमन उसी समय विधायक के आवास में हुआ लोगों ने मंत्री से भी शिकायत किया। ऐसी जानकारी मिल रही की कई पंचायतों में आवास दिलाने के नाम से पैसा वसूली किया जा रहा है। अयोग्य लाभुकों का नाम सूची में दर्ज किया गया योग्य को छोड़ दिया गया। कई गांवों में सर्वे दल द्वारा कागज पर ही सर्वे किया गया।