ब्रॉउन सुगर की खेप यूपी पहुंचाने की थी योजना।
एसडीपीओ ने बताया कि,राजदेव पहले अपने घर मे ब्रॉउन सुगर तैयार करता था। पुलिस की दबिश से उसने कुछ माह पूर्व अपने घर में ब्रॉउन सुगर बनाना छोड़ा था। किसी दूसरे जगह पर उसने यह काम शिफ्ट किया था। वहीं से वह ब्रॉउन सुगर लाकर अंतरराज्यीय तस्करों को सप्लाई करता था। शुक्रवार को वह हज़ारीबाग से ब्रॉउन शुगर रिसीव कर गिद्धौर लाया था। जिसे यूपी पहुचाने की योजना थी। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।