सेरनदाग विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन

newsscale
1 Min Read

सेरनदाग विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन

टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विकास पाण्डेय व संचालन शिक्षक अनिल कुमार ने किया। वहीं इस अवसर पर अतिथियों का छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। वहीं विधिवत दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान के बाद अपने संबोधन में वक्ताओं द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा मैट्रिक में मिले शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की सराहना की। आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से गुणात्मक सुधार तथा नये सेवा व संकल्पों का सृजन होता है। इस दौरान सत्र 2019-20 से अबतक के पूर्ववर्ती लगभग एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को मेड़ल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालेश्वर साहु, विद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रतन राम, पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर साहु, सीआरपी संजीव तिवारी, राजकीय सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक विनेश्वर महतो, अनिल कुमार, अरशद कमाल, रंजीत विश्वकर्मा, वीणा कुमारी, धर्मनाथ महतो, राजेश कुमार, मो. हाशिम, कृष्णा साहु आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *