पीएम फसल बीमा योजना के त्रुटिपूर्ण सूची प्रकाशन से किसानों उपजे असंतोष को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने की बैठक, सरकार से की चतरा को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग
टंडवा(चतरा)। गुरुवार को व्यापार मंडल कार्यालय टंडवा में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति भुगतान हेतु जारी विभागीय पत्र में बड़े पैमाने पर बीमाधारक किसानों का नाम नहीं रहने से उपजे असंतोष पर चर्चा किया गया। बताया गया कि पिछले माह 7 अगस्त को सहकारिता पदाधिकारी चतरा के पत्रांक 502 के माध्यम से सूची जारी की गई थी। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के महज तीन किसानों का हीं नाम अंकित है। जबकि वर्ष 2018-2019 की बात करें तो लगभग 10 हजार से अधिक किसानों ने अपने फसलों का बीमा करवाया था। ऐसे में बीमाधारक किसानों का नाम नहीं होने से बड़े पैमाने पर लोगों में आक्रोश पनपना लाजिमी है। जिसके लिए पैक्स अध्यक्षों ने भी किसानों के पक्ष में खड़ा होकर सरकार से अविलंब संज्ञान लेने का आग्रह किया है। जारी सूची को तत्काल संशोधित करते हुए बीमा कंपनियों से शत-प्रतिशत किसानों को लाभ देने की मांग की गई। वहीं पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि लगातार इस बार भी दूसरा साल टंडवा के किसानों को सुखाड़ का सामना करना पड़ा है, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूरे क्षेत्र को सुखाड़ घोषित कर किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने की जरूरत है। मौके पर विजय गीरी, मंगलदेव सिंह, बीरेंद्र साहू, विजय पाठक, परशुराम चौधरी, नागेश्वर साव, सकेंद्र महतो, विजय पांडेय, कृष्णा भगत, जितेंद्र नायक समेत अन्य पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।








