केएनपी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी

0
264

लोहरदगा: लोहरदगा बदला टंगरा टोली स्थित कृष नेशनल पब्लिक स्कूल में बहुत ही धूमधाम से शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी मनाया गया। विद्यालय के संचालक मनोज मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। डाo सर्वपल्ली राधाकृष्ण को याद करते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षक से राष्ट्रपति बनने तक का गौरव उन्होंने हासिल किया, एवं अपने जीवन में शिक्षक के महत्व को हमेशा महसूस किया। कोई किसी भी तरह का काम करे उसे करने के लिए सीखने की आवश्यकता होती है और सीखने के लिए शिक्षक की आवश्यकता होती है। अतः शिक्षक के महत्व एवं गरिमा को ईश्वर से तुलना की गई है। जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म को ही जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। कृष्ण ने महाभारत के युद्ध में गीता का ज्ञान देकर इस धरती को जीवन के गहनतम मूल्यों से परिचय करवाया,जो अनुकरणीय है। जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालक बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन मनोज मिश्र,शिक्षिका प्रतिमा पांडे, निशा कुशवाहा, अनुप्रिया उरांव, आस्तिक उरांव, आसमित उरांव, विशाल उरांव, रामदयाल उरांव, रितेश उरांव, अंकित साहू, अंजीत उरांव, सोहनी उरांव, जैन मुंडा, शिव उरांव, अमृता उरांव, आदि उपस्थित थे।