विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रूप सज्जा व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

0
145
विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रूप सज्जा व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर , लोहरदगा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्या भारती के अंतर्गत रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने भगवान श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के प्रमुख विद्यालय की आचार्या र्श्वेता संदेश के दिशा निर्देशन में बहनों द्वारा अत्यंत आकर्षक रूप सज्जा  का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा सप्तम की बहन आयुषी कुमारी ने भगवान श्री कृष्ण की रूप सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पुष्पा नाथ मां लक्ष्मी की रूप सज्जा में एवं कक्षा षष्ठ की लाडली कुमारी ने राधा की रूप सज्जा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में साक्षी अग्रवाल, शिवानी कुमारी, प्रीति कुमारी, परी कुमारी, पूजा कुमारी, पीहू कुमारी, नमिता कुमारी, सृष्टि कुमारी, पल्लवी कुमारी, मेघा कुमारी, चाहत कुमारी, रिया कुमारी, अदिति कुमारी आदि बहनों ने भाग लिया।नृत्य प्रतियोगिता में अनुप्रिया कुमारी, कशिश कुमारी, माही कुमारी और धानी कुमारी ने अपना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से भैया बहनों में प्रतिभा एवं कला का विकास होता है एवं भारतीय संस्कृति की नींव बचपन में डाली जाती है जिससे भैया बहन संस्कारित हों। साथ हीउनमें आत्मविश्वास की भावना का जागरण होता है। इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या मधुमिता शर्मा, जया मिश्रा, अक्षरा पालीवाल, मंजू देवी, प्रोन्नति यादव, अनीता देवी सहित सभी आचार्य आचार्या ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया बहन उपस्थित थे ।