WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंधनिया गांव रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला अंतर्गत एएनसी थाने से पुलिस टीम पहुंची। मंधैनिया गांव निवासी अशोक दांगी के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर एनडीपीएस के तहत हरियाणा के स्थानीय थाना में कांड दर्ज बताया। हरियाणा पुलिस के अवर निरीक्षक राज पाल की टीम मयूरहंड थाना पहुंची और स्थानीय थाने के सहयोग से मंधैनिया पहुंच पूछ ताछ कर बताया की कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत है, न्यायालय के आदेश का अवहेलना न करें। न्यायालय में जल्द आत्मसमर्पण करें अन्यथा इस्तेहार के बाद कुर्की जब्ती भी की जाएगी।








