*एक जनवरी से बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन होगा अनिश्चितकाल के लिए ठप्प@ लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन* आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की एक अहम बैठक एसोसिएशन के संरक्षक सह पुर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू जी के थाना टोली आवास साहू सदन में संपन्न हुई, *बैठक में सर्वप्रथम सभी ट्रक मालिकों की सहमति से एसोसिएशन के सह संरक्षक पद पर वरिष्ठ इंटक नेता एवं समाजसेवी हाजी शकील अंसारी एवं डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव का चुनाव किया गया* बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने माननीय संरक्षक महोदय को बताया कि कुछ अवांछित तत्व एक गुट बनाकर लगातार एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और पिछले 23 दिसंबर को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला भी किया गया और आए दिन इन अवांछित तत्वों के द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धमकी दी जा रही है और ट्रक व्यवसाय को यह सुचारु रूप से चलने नहीं दे रहे हैं ,दूसरी ओर सभी ट्रक मालिको ने एक स्वर से कहा की हिंडाल्को कंपनी के एक कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू के द्वारा लगातार ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है, ट्रक मालिकों के द्वारा ट्रक मालिकों को नंबर लगाने के नाम पर और ट्रांसफर के नाम पर व अन्य मुद्दों पर वसूली की जा रही है, ट्रक मालिकों को झूठे सच्चे केसों में फँसाया जा रहा है. इस पर सभी ट्रक मालिकों ने सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर करके कंपनी को मांग पत्र सौँपा है जिसमें लगभग 400 आँनर का हस्ताक्षर है कि अविलंब राकेश शर्मा उर्फ गोपू को लोहरदगा ,गुमला, लातेहार जिला से कहीं अन्य स्थानांतरण किया जाए हस्तांतरण नहीं होने की स्थिति में 1 जनवरी से सभी ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप्प कर दिया जाएगा, लगभग सैकड़ो ट्रक मालिको ने पुलिस अधीक्षक महोदय, लोहरदगा को भी लिखित आवेदन दिया कि एक तरफ यह अवांछित तत्वों के द्वारा अभय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष पर हमला किया गया और दूसरी ओर झूठा केस करके फँसाने का प्रयास किया गया ,इस पर उचित जांच करते हुए इस झूठे मुकदमे को रद्द करने की मांग की गई है. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए माननीय संरक्षक धीरज प्रसाद साहू जी ने कहा की ट्रक मालिकों की मांग बिल्कुल जायज है ,पिछले लगभग 5-6 वर्षों से राकेश शर्मा उर्फ गोपू को हटाने की मांग की जा रही है लेकिन कंपनी अपनी हठ धर्मिता पर अडी हुई है, इसलिए इस बार अगर कंपनी गोपू को नहीं हटाती है तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा क्योंकि इस कर्मचारी के द्वारा आए दिन व्यवसाय में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है. वरिष्ठ इंटक नेता हाजी शकील अंसारी ने कहा कि आप सभी ट्रक आँनर एकजुट होकर रहें आपकी एकता में ही जीत है और हिंडाल्को या किसी भी कर्मचारी के द्वारा किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा .इंटक के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि अगर कंपनी ट्रक मालिकों की मांगे नहीं मानती है तो उग्र एवं जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और कोई भी व्यक्ति अगर लोहरदगा के अमन चैन में बाधा डालता है तो कानूनी तौर पर और अन्य तौर पर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा . बैठक में यह भी चर्चा की गई कि कंपनी एग्रीमेंट के मुताबिक जो ट्रिप नहीं दे रही है चाहे वह गुरूदरी का माइन्स हो या अन्य माइंस उस पर भी विशेष चर्चा की गई की कंपनी से अब इसका जवाब लिया जाएगा. आज की बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निश्चित जायसवाल, समाजसेवी उदय गुप्ता ,लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,सचिव मुद्रिका यादव सचिव रहमान अंसारी सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अभय सिंह सह सचिव बरज सिंह सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष साहू पिंटू मित्तल रामाशीष साहनी सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरफान उपाध्यक्ष मनीष सिंह मोहम्मद इरशाद सह सचिव मुन्ना खान रहमत अंसारी गुड्डू अंसारी मोहम्मद बबलू मुख्तार अंसारी राजेश विश्वकर्मा मनोज गुप्ता तारीक खान जयनाथ यादव वरिष्ठ पदाधिकारी ओम सिंह हरिचरण साहू रामदेव यादव मोहम्मद गुड्डू नंदलाल यादव मोहम्मद मिनहाज अनुप भारती राजेश शर्मा सुरेंद्र यादव राजेंद्र प्रजापति राजेश शर्मा संजीव शर्मा तबरेज खान जतरू मुंडा अनिल उरांव तारकेश्वर महतो किशोर राम, बाबा उर्फ तिवारी जी मनोज साहू दीपक कुमार अनूप कुमार प्रदीप कुमार महेंद्र प्रसाद फिरोज अंसारी फिरोज राही एव बबलू कोयला विनोद उरांव शंकर उरांव बुधन यादव सोनू विश्वकर्मा सुमित विश्वकर्मा सहित लगभग 400 आँनर उपस्थित थे
एक जनवरी से बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन होगा अनिश्चितकाल के लिए ठप्प
By Anita Kumari
On: December 26, 2025 8:18 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785403
Total views : 2478852