झारखंड रजत पर्व पर ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की जिलेभर में शुरुआत, उपायुक्त ने किया शुभारंभ, स्टॉलों का किया निरीक्षण

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

चतरा। झारखंड रजत पर्व के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सुशासन एवं जन सेवा को केंद्र में रखकर संचालित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार से जिले भर में विधिवत शुभारंभ हो गया। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप यह विशेष सेवा का अधिकार सप्ताह 21 से 28 नवंबर 2025 तक सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं, प्रमाण पत्रों, पेंशन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित, पारदर्शी और सुगम वितरण सुनिश्चित करना है। अभियान के पहले दिन उपायुक्त कीर्तिश्री स्वयं चतरा सदर प्रखंड स्थित लेम पंचायत पहुंचीं। उनके साथ जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा सेवाओं की उपलब्धता, पारदर्शिता और कर्मियों की तत्परता का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी लाभुक बिना सेवा प्राप्त किए वापस न लौटे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। कई लाभुकों ने मौके पर प्रमाण पत्र मिलने पर संतोष जताया। शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, धोती-साड़ी एवं आवश्यक परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया, जिससे विशेष रूप से महिलाओं, वृद्धजनों एवं पात्र लाभुकों में खुशी का माहौल रहा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवा का अधिकार सप्ताह पूरी तरह परिणामपरक और जनोन्मुखी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी टीम यह सुनिश्चित करें कि शिविर में आने वाले नागरिकों को समयबद्ध सेवा और सही मार्गदर्शन मिले तथा उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। उपायुक्त ने आमजनों से अपील की कि वे रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि पर अपने संबंधित पंचायतों में पहुंचकर उपलब्ध सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं। इस दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *