WhatsApp Group
Join Now
टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी टंडवा इकाई प्रबंधन ने शुक्रवार को राहम गांव के युवक विक्रम कुमार को सेफ्टी डिप्लोमा कोर्स के लिए 25,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की। फिलहाल विक्रम कुमार ऊषा मार्टिन कंपनी के सेफ्टी विभाग में कार्यरत है। परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में यह पहल एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से सराहनीय मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र के अधिक से अधिक युवकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षण सहयोग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।








