गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मोड़ स्थित जनता ट्रेडर्स छड़-सीमेंट दुकान में बृहस्पतिवार देर रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने दुकान के सेटर का ताला तोड़कर काउंटर में रखे 30,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। सुबह जब संवेदक दयाशंकर दांगी दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गिद्धौर थाना को दी। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी शिवा यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जांच शुरू की। इसके बाद एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल भी दोपहर में स्थल पर पहुंचे और दुकान की स्थिति का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि उनके नेतृत्व में सीबीआई की टीम भी जांच में जुटी है और स्थान का गहन निरीक्षण कर रही है। जांच टीम के अनुसार, प्राथमिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी संभव है।
छड़-सीमेंट दुकान से 30 हजार की चोरी, सेटर का ताला तोड़कर फरार हुए चोर
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








