कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परिसर में शनिवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रमुख कमला देवी, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीओ दीपक मिश्रा, मुखिया मनोज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए तथा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान का प्रयास किया गया। सीओ शिविर परिसर में घूम-घूमकर लोगों से मिले और उन्हें फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में सबसे अधिक भीड़ मंईयां सम्मान योजना के काउंटर पर देखी गई, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन करने पहुंचीं थीं। हालांकि, योजना का सर्वर धीमा रहने के कारण महिलाओं ने नाराजगी भी व्यक्त की। ग्रामीणों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि एक ही स्थान पर विभिन्न सेवाएं मिलने से उन्हें काफी सुविधा हुई।
सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने योजनाओं के लिए बढ़-चढ़कर किए आवेदन, सर्वर धीमा रहने पर महिलाओं ने की नाराजगी व्यक्त
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








