भंडरा। भंडरा पुलिस ने बिजली के तार चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान भी बरामद किया है। यह चोरी दिसम्बर 2024 मे बेदाल टंगरा टोली से सेगराटोली के बीच चार किलोमीटर के पोल के तार की चोरी की थी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई थी।मामले को लेकर भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि एसआई शाकिर अली नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात बेड़ो थाना क्षेत्र के चच कोपी गांव में मालिक होटल में चारो आरोपी लूट कि अन्य घटना कि रणनीति बना रहे है। उसी दौरान पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में तौसीफ़ मलिक , शेख फहीम, शेख सहमल एवं शेख तैफुल उर्फ़ पप्पू शामिल है।सभी राँची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी के निवासी हैं। यह कार्रवाई पहले से दर्ज की गई बिजली तार चोरी की घटनाओं को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगे चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत 16 दिसम्बर 2024 को कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। भंडरा थाना में कांड संख्या 72/24 धारा 303 (2) BNS दर्ज है इसके तहत भंडरा पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बिजली के तार चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








