गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तथा संचालन बीडीओ ने किया। बैठक में उप प्रमुख प्रीतम यादव, सभी पंचायत समिति सदस्य, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, थाना से एसआई सोनी खालखो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रमुख ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट विस्तार से मांगी गई। इसी क्रम में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जॉन मरांडी से दूरभाष पर प्रखंड मुख्यालय में संचालित दाल-भात योजना की जानकारी ली गई। जानकारी में बताया गया कि योजना के लिए प्रति माह 12 क्विंटल चावल, लगभग 50 किलो चने की दाल तथा अन्य सामग्री हेतु राशि उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि, जब प्रमुख द्वारा योजना की बाहरी जांच की गई, तो स्थल पर मात्र 1 किलो चावल का भात और घर से बना दाल-सब्जी परोसा जा रहा था। इससे स्पष्ट हुआ कि अधिकांश कार्यवाही सिर्फ कागजों में पूरी की जा रही है। इस पर प्रमुख ने बैठक में अधिकारियों की कड़ी लापरवाही पर नाराजगी जताई और उच्च अधिकारियों से जांच कराने तथा योजना संचालित करने वाले व्यक्ति से रिकवरी की मांग की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, स्वच्छता एवं पेयजल विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पंचायत समिति की बैठक में दाल-भात योजना की अनियमितताओं का खुला खुलासा, प्रखंड प्रमुख ने अधिकारियों को लगाई फटकार
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








