चतरा। धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी, सुव्यवस्थित और तकनीक आधारित बनाने के उद्देश्य से चतरा जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। अब जिले के सभी पैक्स, व्यापार मंडल, एफपीओ, ग्रेन गोला, कृषक सेवा सहकारी समितियां और बाजार समितियां लोकसेतु पोर्टल के माध्यम से ही धान अधिप्राप्ति केंद्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो ने बताया कि नई प्रणाली के लागू होने से समितियां आसानी से निर्धारित मानकों के अनुरूप आवेदन कर पाएंगी। इससे समय की बचत होगी तथा आवेदन परीक्षण और अनुमोदन की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी एवं त्वरित हो जाएगी। उपायुक्त कीर्तिश्री ने कहा कि जिला प्रशासन तकनीक आधारित प्रक्रियाओं को बढ़ावा देकर सरकारी सेवाओं को अधिक सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि लोकसेतु पोर्टल से आवेदन करने पर सूचनाएं केंद्रीकृत रहेंगी, रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे और अनावश्यक विलंब समाप्त होगा। यह व्यवस्था किसानों, समितियों और संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उपायुक्त ने सभी संबंधित इकाइयों से आग्रह किया कि धान अधिप्राप्ति के लिए आवेदन अनिवार्य रूप से लोकसेतु पोर्टल के माध्यम से ही करें, ताकि समीक्षा और स्वीकृति समय पर हो सके। तकनीकी समस्या होने पर सहकारिता विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई है। अंत में, उपायुक्त ने किसानों, सहकारी संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों से अपील की कि वे नई ऑनलाइन व्यवस्था का लाभ उठाएँ, समयसीमा का पालन करते हुए आवेदन करें और इस पहल को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यह कदम जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को अधिक आधुनिक, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
धान अधिप्राप्ति के लिए अब ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य, लोकसेतु पोर्टल से प्रक्रिया होगी पारदर्शी और तेज
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








