भीषण सड़क हादसाः स्कॉर्पियो होटल में घुसी, चार लोग और दो बकरे घायल, गंभीर घायल हजारीबाग रेफर, ग्रामीणों ने की ओवरस्पीड पर शिकंजा कसने की मांग

News Scale Digital
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के इंद्रा मोड़ के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया, जब चतरा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो जेएच 13 जे 3314 एक मोटरसाइकिल जेएच 03 एन 2557 को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक होटल में जा घुसी। हादसे में होटल मालिक जयपाल यादव, उसका छोटा बेटा यशवंत यादव, दो अन्य मोटरसाइकिल सवार और दो बकरे स्कॉर्पियो की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तुरंत कटकमसांडी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी शिवा यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर ओवरस्पीडिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू करने और दुर्घटना-ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *